गाजीपुर : डीएम-एसपी गाज़ीपुर का सघन निरीक्षण: नकल पर सख्त निगरानी, परीक्षा की शुचिता सर्वोच्च प्राथमिकता

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/10/025को
डीएम-एसपी गाज़ीपुर का सघन निरीक्षण: नकल पर सख्त निगरानी, परीक्षा की शुचिता सर्वोच्च प्राथमिकता
पीसीएस/एसीएफ/आरएफओ (प्रा0) परीक्षा-2025 को नकल विहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण कराने हेतु प्रशासन पूरी तरह सतर्क
गाज़ीपुर। पीसीएस/एसीएफ/आरएफओ (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 को सकुशल, नकल विहीन एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा मय फोर्स जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण पर निकले।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आदर्श इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज गाज़ीपुर सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया और परीक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया, ताकि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हो सके।
अधिकारियों ने केन्द्र व्यवस्थापकों तथा ड्यूटी में तैनात अधि०/कर्म०गण को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी से यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि परीक्षा निर्विघ्न, शुचितापूर्वक एवं नकल विहीन वातावरण में सम्पन्न हो।
इसके साथ ही, यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे इसके लिए यातायात प्रभारी गाज़ीपुर को विशेष निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।