गाजीपुर : डालिम्स सनबीम स्कूल जखनिया में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।16/08/025को
डालिम्स सनबीम स्कूल जखनिया में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जखनिया। स्थानीय क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डालिम्स सनबीम स्कूल, जखनिया में 15 अगस्त के पावन अवसर पर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावनाओं के बीच मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः ध्वजारोहण के साथ हुई। मुख्य अतिथि अफ्शा अली ने राष्ट्रध्वज फहराकर सभी को स्वतंत्रता की अमूल्य धरोहर की याद दिलाई। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता को नमन किया।
इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण एवं कविताओं की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से सभागार देशभक्ति की भावनाओं से गूंज उठा।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री आमिर अली, डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती रुबीना अली, समाजसेवी राजू यादव, नेहाल खान, रंगीला यादव तथा राजकुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए बच्चों को शिक्षा के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी।
अपने संबोधन में डायरेक्टर आमिर अली ने कहा कि “आज का दिन हमें उन वीर शहीदों के बलिदान को याद करने का अवसर देता है, जिनकी बदौलत हम आज स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं।” वहीं डिप्टी डायरेक्टर रुबीना अली ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि “शिक्षा के साथ संस्कार और देशभक्ति का भाव ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र की प्रगति का आधार है।”
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।