गाजीपुर : ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुई बुजुर्ग महिला की मौत, गांव में छाया मातम

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।07/08/025को
गाजीपुर: ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुई बुजुर्ग महिला की मौत, गांव में छाया मातम
गाजीपुर। जनपद के भुड़कुडा़ कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा गौरा खास की रहने वाली सलोनी पांडे पत्नी स्वर्गीय सत्य प्रकाश पांडे (उम्र 65 वर्ष) की ट्रेन हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई। रोजाना की तरह सुबह टहलने निकलीं सलोनी देवी उत्तरी केबिन से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। ग्रामवासियों द्वारा तुरंत सूचना थाना कोतवाली भुड़कुड़ा को दी गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सलोनी देवी के दो पुत्र हैं – बड़ा बेटा शशिकांत पांडेय, जो जखनिया बाजार में होम्योपैथिक क्लीनिक चलाते हैं, और दूसरा बेटा संतोष पांडे, जो हरियाणा में निजी नौकरी करते हैं।
जैसे ही घटना की खबर गांव में फैली, गौरा खास गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों व ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लिए यह हादसा गहरा आघात है।