गाजीपुर : ट्यूबवेल पर बिजली की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।07/07/025को
ट्यूबवेल पर बिजली की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
जखनिया, गाजीपुर।भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के घटारो गांव में शनिवार देर शाम एक दुखद हादसे में किसान निरहू चौहान (50 वर्ष) की ट्यूबवेल पर बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया कि खाना खाने के बाद निरहू चौहान अपने ट्यूबवेल पर बल्ब जलाने गए थे, जहां पलक (स्विच) खोलते समय अचानक विद्युत करंट लग गया।
घटना के बाद परिजनों ने उन्हें गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी कांति देवी और चार पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस पर कोतवाल डीपी सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
किसान की इस आकस्मिक मौत से क्षेत्र के ग्रामीणों में गहरी शोक संवेदना है। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।