Breaking Newsभारत

गाजीपुर : टूटे हाईटेंशन तार की चपेट में आया किसान युवक, मौत से मचा कोहराम

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।31/08/025को

टूटे हाईटेंशन तार की चपेट में आया किसान युवक, मौत से मचा कोहराम

जखनियां/गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा स्वाद बहरियाबाद पानी टंकी के पास रविवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना घटी। घर से चारा लेकर लौट रहे 22 वर्षीय किसान युवक अखिलेश यादव पुत्र दिनेश की मौत टूटे हुए हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के दौरान हाईटेंशन तार पहले ही टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था। इसी बीच चारा लेकर गुजर रहे अखिलेश अनजाने में उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।

सूचना पाकर थाना अध्यक्ष केपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का आक्रोश

घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जर्जर तारों को बदलवाने के लिए कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन विभाग ने लापरवाही बरती। इसी उपेक्षा का परिणाम आज एक मासूम जिंदगी के रूप में सामने आया।

ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिलाने और क्षेत्र में लगे जर्जर बिजली तारों को तत्काल बदलवाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button