गाजीपुर : जिला गंगा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।01/08/025को
जिला गंगा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न
गाजीपुर। जिला गंगा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय को सीवर गृह संयोजन कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को गंगा में शव का प्रवाह, अनाधिकृत स्थानों पर शव दाह, एवं खुले में शौच कार्य को पूर्णतः बंद करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में प्रभागीय निदेशक अजीत प्रताप सिंह, सदस्य शैलेष राम एवं संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।