गाजीपुर : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नाव से किया घाटों का निरीक्षण, छठ पर्व शांतिपूर्वक संपन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।27/10/025को
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नाव से किया घाटों का निरीक्षण, छठ पर्व शांतिपूर्वक संपन्न
सायं अर्घ्य के पावन अवसर पर अधिकारियों ने गाजीपुर के विभिन्न घाटों पर लिया प्रबंधों का जायजा

गाजीपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ के सायं अर्घ्य के पावन अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल तथा अन्य अधिकारियों के साथ गाजीपुर नगर के प्रमुख घाटों का नाव द्वारा निरीक्षण किया।
निरीक्षण का क्रम सिकंदरपुर घाट से आरंभ होकर चीतनाथ घाट, गोलाघाट, कलेक्टर घाट होते हुए अब्दुल हमीद सेतु मार्ग से गाजीपुर घाट तक जारी रहा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नाव पर रहकर घाटों की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग सतर्कता बरतें। संपूर्ण कार्यक्रम सूर्यास्त तक शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर रवीश गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी सदर गाजीपुर सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने घाटों पर उपस्थित व्रतियों से संवाद भी किया और छठ पर्व के सफल आयोजन हेतु नगर पालिका, पुलिस बल एवं प्रशासनिक टीम की सराहना की।



