गाजीपुर : जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की — गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य के निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।17/10/025
जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की — गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य के निर्देश
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों, पूर्वांचल विकास निधि एवं सांसद निधि योजनाओं की हुई विस्तृत समीक्षा
गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री जी की विकास प्राथमिकता कार्यक्रम, क्रिटिकल गैप्स योजना, पूर्वांचल विकास निधि, तथा सांसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आवास विकास परिषद निर्माण खंड वाराणसी प्रथम, सीएनडीएस जल निगम जौनपुर, उत्तर प्रदेश जल निगम (शहरी) गाजीपुर, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सिंचाई निर्माण खंड वाराणसी, सीएलडीएफ गाजीपुर, यूपी सिडको, राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड (आजमगढ़ व वाराणसी इकाई), राज्य निर्माण सहकारी संघ (पैकफेड), देवकली पंप कैनाल खंड, लघु डाल नहर खंड, तथा राज्य सेतु निगम वाराणसी जैसी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। उन्होंने धनाभाव के कारण रुके कार्यों की जानकारी लेकर उच्चाधिकारियों से पत्राचार करने का निर्देश दिया तथा धन आवंटन के बावजूद धीमी प्रगति वाले कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा, और उसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पूर्ण हो चुके कार्यों को संबंधित विभागों को शीघ्र हैंडओवर किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



