गाजीपुर : जिलाधिकारी ने किया ईवीएम गोदाम का त्रैमासिक निरीक्षण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।29/09/025को
जिलाधिकारी ने किया ईवीएम गोदाम का त्रैमासिक निरीक्षण

गाजीपुर, 29 सितम्बर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का त्रैमासिक (आंतरिक) निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गोदाम को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया। जिलाधिकारी ने ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के रखरखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विपिन कुमार सिंह, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवी प्रसाद सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। वहीं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में रविकान्त राय (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), राजेश कुमार यादव (समाजवादी पार्टी), राजन कुमार प्रजापति (भारतीय जनता पार्टी), सुवास राम सिंपाही (बहुजन समाज पार्टी) तथा जावेद अहमद (आम आदमी पार्टी) शामिल हुए।



