गाजीपुर : जिलाधिकारी ने किया ईवीएम गोदाम का मासिक निरीक्षण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/08/025को
जिलाधिकारी ने किया ईवीएम गोदाम का मासिक निरीक्षण
गाजीपुर, 28 अगस्त 2025। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने गुरुवार को जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का माह अगस्त के लिए नियमित मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, रख-रखाव तथा मशीनों की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।
उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया कि गोदाम में लागू सभी सुरक्षा मानकों का पालन सही तरीके से हो रहा है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मशीनों की समय-समय पर जाँच-पड़ताल कर उनकी कार्य क्षमता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विपिन कुमार सिंह, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवी प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को गोदाम की मौजूदा स्थिति एवं सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी भी दी।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि ईवीएम लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए इसके संरक्षण और रखरखाव में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।