गाजीपुर : जिलाधिकारी खरीफ फसलों के आच्छादन के प्रगति की कर रहे रोजाना समीक्षा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।19/07/025को
जिलाधिकारी खरीफ फसलों के आच्छादन के प्रगति की कर रहे रोजाना समीक्षा
-उर्वरकों को उन समितियों पर प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए, जिन समितियों पर उर्वरक समाप्त हो गया है अथवा समाप्ति की ओर हो:जिलाधिकारी
गाजीपुर – मुख्य सचिव उ0प्र0, शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी गाजीपुर श्री अविनाश कुमार द्वारा जनपद गाजीपुर में जनपद स्तर पर प्रतिदिन उर्वरक जिसमें यूरिया, डी0ए0पी0, एन0पी0के0 एवं एम0ओ0पी0 आदि की उपलब्धता एवं उसका समुचित वितरण एवं जनपद में खरीफ की बुवाई को देखते हुए नहरों तथा नलकूपों के संचालन, वर्षा एवं खरीफ फसलों के आच्छादन के प्रगति की प्रति दिन समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उर्वरक में यूरिया, डी0ए0पी0, एन0पी0के0 एवं एम0ओ0पी0 आदि के वितरण की समीक्षा की।
बताया गया कि जनपद में अभी पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 02 जुलाई को जनपद गाजीपुर में इफको की एक रैक जिसमें डी0ए0पी 1338 मै0टन प्राप्त हुई है जिसको सभी साधन सहकारी समितियो के माध्यम से संबंधित विकासखंड के खंड विकास अधिकारियों के सत्यापन के उपरांत वितरण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी और सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित किया कि इन उर्वरकों को उन समितियों पर प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए, जिन समितियों पर उर्वरक समाप्त हो गया है अथवा समाप्ति की ओर हो।जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी मैट्रिक्स डीएपी की एक रैक दो दिनों में प्राप्त होने वाली है जिसमें से सहकारी और निजी क्षेत्र दोनों को डीएपी प्राप्त होगी, जिसका जिलाधिकारी महोदय के स्तर से आवंटन हो चुका है, जिसे आवश्यकतानुसार सभी समितियों और निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर आपूर्ति कराया जाएगा। इसी के साथ-साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में खरीफ फसलों की बुवाई को देेखते हुए सिंचाई एवं नलकूप विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि सभी नहरों के टेलों तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें एवं जो नलकूप विद्युत एवं यांत्रिक दोष से यदि खराब हो/खराब हो गए हों उनको तत्काल ठीक कराते रहे तथा कृषको को किसी भी प्रकार से खरीफ की बुवाई के लिए आवश्यक सभी निवेश उर्वरक/पानी आदि सुगमता से प्राप्त होते रहे । साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि नियमित रूप से क्षेत्रों में भ्रमण करते रहें।
बैठक में उप कृषि निदेशक श्री विजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, सहायक निबंधक श्री विपिन कुमार सिंह आदि अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।