गाजीपुर : जनपद में किसानों के लिए केंद्रों पर उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।31/07/025
जनपद में किसानों के लिए केंद्रों पर उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त
गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद के 179 सहकारी उर्वरक बिक्री केन्द्रों के लिए यूरिया और डीएपी का आवंटन किया है। अब तक 28241 कृषकों को 2555 मै०टन यूरिया और 22131 कृषकों को 2031 मै०टन डीएपी का वितरण किया गया है। वर्तमान में सहकारी उर्वरक बिकी केन्द्रों पर 1327 मै०टन यूरिया और 836 मै०टन डीएपी उपलब्ध है। निजी क्षेत्र की दुकानों पर लगभग 15500 मै०टन यूरिया और 2000 मै०टन डीएपी उपलब्ध है। यूरिया की कीमत 266.50 रुपये प्रति बैग और डीएपी की कीमत 1350.00 रुपये प्रति बैग है।
किसानों के लिए निर्देश
किसान अपने नजदीकी सहकारी समिति या निजी दुकानों से आधार और खतौनी से खाद खरीद सकते हैं और रसीद अवश्य प्राप्त करें। उर्वरक संबंधी कोई समस्या होने पर उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी और अन्य अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।