गाजीपुर : जखनिया यूनियन बैंक में स्टाफ कमी से ग्राहकों को हो रही परेशानी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।01/07/025को
जखनिया यूनियन बैंक में स्टाफ कमी से ग्राहकों को हो रही परेशानी
जखनिया गाजीपुर। जखनिया कस्बा स्थित यूनियन बैंक शाखा में स्टाफ की कमी से बैंक मे पहुंचे खाता धारकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक के विशेष सहायक स्टाफ राकेश का स्थानांतरण दो मांह पहले किया गया परंतु उनके स्थान पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई ।जबकि पहले से ही बैंक में स्टाफ की कमी को लेकर ग्राहक झेल रहे थे। बैंक में पहुंचे ग्राहकों को छोटे कामों के लिए भी पूरे दिन इंतजार करना पड़ता है। ग्राहक कैलाश यादव गजाधरपुर ,लीलावती देवी शाहापुर सोमराय ,सोनिया, बदामा ने बताया कि बैंक में आए दिन खाता बंद होने पर लेनदेन करने के लिए के वाई सी के लिए आधार कार्ड ,पैन कार्ड को संलग्न करना आवश्यक हो गया है।
ऐसे छोटे काम के लिए भी हम लोगों को एक-एक सप्ताह तक चक्कर लगाना पड़ रहा है। शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया की शाखा में स्टाफ का स्थानांतरण हो गया है परंतु उनके स्थान पर अभी किसी की नियुक्ति नहीं हुई है जिसकी सूचना उच्चा अधिकारियों को दी गई है। जो स्टाफ है उससे ग्राहकों का काम करवाया जा रहा है।