गाजीपुर : जखनिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन स्वयंसेवकों ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रप्रेम का दिया संदेश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/10/025को
जखनिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन
स्वयंसेवकों ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रप्रेम का दिया संदेश
जखनिया, गाज़ीपुर। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वावधान में जखनिया नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों की अनुशासित टुकड़ियों ने पूर्ण गणवेश में नगर भ्रमण करते हुए राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया।
पथ संचलन के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। जखनियां मुख्य बाजार, चौजा तिराहा, स्टेशन रोड सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होकर स्वयंसेवकों का दल निकला। रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
संघ पदाधिकारियों ने बताया कि पथ संचलन का उद्देश्य समाज में शांति, एकता और राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत करना है। यह आयोजन राष्ट्र निर्माण तथा सामाजिक समरसता के संकल्प को सुदृढ़ करने का प्रतीक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यवाहक दुर्गा प्रसाद, सह विभाग कार्यवाहक (काशी विद्यापीठ), जिला संघ चालक योगेंद्र सिंह, स्वयंसेवक प्रिंस कुमार, काशु निलेश सिंह, सर्वेश पांडे मीनू, गणेशजी, रविकांत पांडे, सिंटू ,विशाल, आकाश, प्रशांत सिंह, प्रमोद वर्मा, अशोक गुप्ता, नंदलाल गुप्ता उर्फ नंदू, संतोष चौरसिया, गोलू चौरसिया, विनोद गुप्ता, राकेश सिंह,संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।