गाजीपुर : जखनिया में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का व्यापारी सम्मेलन 8 अक्टूबर को, मुख्य अतिथि होंगी राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।07/10/025को
जखनिया में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का व्यापारी सम्मेलन 8 अक्टूबर को, मुख्य अतिथि होंगी राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत

जखनिया (गाजीपुर)। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा जखनिया विधानसभा क्षेत्र में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन 8 अक्टूबर, दिन बुधवार को किया गया है। यह सम्मेलन शहीद इंटर कॉलेज जखनिया के प्रांगण में दोपहर 1:00 बजे से आरंभ होगा।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत होंगी। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए लघु उद्योगों एवं व्यापारियों को भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में दिए गए सुधारात्मक सौगात की जानकारी जन-जन तक पहुँचाना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर हैं। व्यापारी वर्ग आज सुरक्षित महसूस कर रहा है और सरकार द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं।
प्रमोद वर्मा ने क्षेत्र के सभी व्यापारी बंधुओं, प्रबुद्ध जनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे समय से पहुँचकर इस सम्मेलन की शोभा बढ़ाएँ और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

