गाजीपुर : जखनिया में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर बैठक, परंपरागत व्यवस्था पर बनी सहमति

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।03/10/025को
जखनिया में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर बैठक, परंपरागत व्यवस्था पर बनी सहमति
जखनियां/गाज़ीपुर। मां दुर्गा पूजा पंडाल समिति अध्यक्षों की बैठक कोतवाली भुड़कुड़ा में प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रतिमा विसर्जन के स्थान को लेकर विशेष चर्चा हुई।
समिति सदस्यों का कहना था कि जखनिया क्षेत्र की मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन परंपरागत रूप से भुड़कुंडा के रामाखड़े पर होता आया है, किंतु तालाब में विसर्जन के कारण मछलियों को नुकसान पहुंचता है, जिसकी समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए। समिति ने मांग की कि भविष्य में विसर्जन के लिए नदी का चयन किया जाए।
इस पर प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि इस बार परंपरागत तरीके से ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा, जबकि अगली बार से विसर्जन स्थल को चिन्हित कर समुचित व्यवस्था कराई जाएगी।
बैठक में व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता अशोक गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अलीपुर मदंरा सर्वानंद सिंह, झुन्ना वीरेंद्र यादव, प्रधान जयप्रकाश यादव, पप्पू यादव, भरत यादव, नागेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।