गाजीपुर : जखनिया में कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक, 15 सितम्बर तक बूथ कमेटी गठन का निर्णय

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।06/09/025को
जखनिया में कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक, 15 सितम्बर तक बूथ कमेटी गठन का निर्णय
जखनिया/गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज दिनांक 06 सितम्बर 2025 को कांग्रेस कमेटी जखनिया गाजीपुर के कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत संगठन को और अधिक मजबूत करना रहा।
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम की गरिमामयी उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 सितम्बर 2025 तक सभी बूथ कमेटियों का गठन पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष देवनारायण सिंह, चंद्रिका सिंह, संयोजक हामिद अली, प्रभारी जे.पी. पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम, न्याय पंचायत अध्यक्ष अच्छेलाल कन्नौजिया, चंद्रभान सिंह, अमित कुमार पांडे, राजेंद्र पांडे, रामकेर राजभर, अरुण लाल श्रीवास्तव, कार्यालय सचिव कमलेश यादव, श्रीराम प्रजापति, जिला सचिव राजेश तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष त्रिभुवन पांडे, मोहन राजभर तथा युवा कांग्रेस प्रदेश सह सचिव जावेद आलम जिम्मी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना ही कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता है। बूथ कमेटियों के गठन से कार्यकर्ताओं की सीधी भागीदारी सुनिश्चित होगी और जनता तक पार्टी की नीतियां अधिक प्रभावी तरीके से पहुंच सकेंगी।