Breaking News

गाजीपुर : जखनिया में एल आईसी शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।08/05/025को

जखनिया में एल आईसी शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन।

जखनिया गाजीपुर ।.स्थानीय कस्बा स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा के शाखा प्रबंधक अनुराग अंजन सिंह के स्थानांतरण के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन शाखा परिसर में विकास वाहिनी द्वारा किया गया। विकास वाहिनी को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक ने कहा कि जखनिया क्षेत्र भौगोलिक स्थिति से घिरा है ,इसके बावजूद भी यहां का नव व्यवसाय अपनी निरंतर प्रगति पर चलता है। इस क्षेत्र मे जनपद ही नहीं अन्य जनपदों के अभिकर्ता बीमा व्यवसाय के लिए क्षेत्र में आते हैं फिर भी यहां के अभिकर्ता अपने स्वंय के कार्य कुशलता से अपना कार्य संपादित करते रहते हैं। मार्केटिंग का विश्लेषण करते हुए कहा कि बदलाव में वही चलता है जो समय के साथ चलता है , हर आदमी को चैलेंज स्वीकार करने की क्षमता रखनी चाहिए। परिस्थितियों के हिसाब से प्रतिक्रिया होती है, जो मनुष्य के कंट्रोल में नहीं होता परंतु आपदा में अवसर तलाशने चाहिए। यही मार्केटिंग का मूल मंत्र है ।जीवन में कुछ भी सीखना है तो नकारात्मकता को नकारे, बीमा बेचने के लिए कौशल की जरूरत होती है हर मानव हर स्थिति में जीना सीख ले वही सफल अभिकर्ता है। जीवन बीमा का कार्य बहुत ही पुनीत कार्य है। यह संस्था समाजिक कार्य के बदौलत देश ही नहीं बल्कि विदेशों में अपना परचम लहरा रही है ।किसी भी कार्य के लिए सफलता का मूल मंत्र है ईमानदारी कर्मठता त्याग रखने की भावना से काम करते रहना चाहिए परिणाम अवश्य मिलेगा, बस इंतजार करने की जरूरत है। कार्यक्रम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनीष कुमार नायक , मनोज कुमार वर्मा ,विकास अधिकारी विकास जायसवाल ,अशोक कुमार यादव , विनीत ,अशोक यादव , आनंद कुमार, राजेश्वर गिरी, सुनील कुमार जायसवाल ,अरविंद कुमार, रामकुमार पांडे, सहित काफी संख्या में अभिकर्ता रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button