गाजीपुर : जखनिया–मनिहारी सड़क की दुर्दशा पर उठी आवाज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/09/025को
जखनिया–मनिहारी सड़क की दुर्दशा पर उठी आवाज
सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की
गाजीपुर। जखनिया–मनिहारी मार्ग के अधूरे निर्माण को लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति, जखनिया के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने सड़क निर्माण में तेजी लाने और समस्याओं के समाधान की मांग की है।
समिति ने बताया कि मनिहारी से रामपुर तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, वहीं रामपुर से रामसिंहपुर मोड़ तक गिट्टी डालकर दबा दिया गया है। लेकिन जखनिया साधन सहकारी समिति से भुड़कुड़ा कोतवाली तक सड़क बीते 10 वर्षों से अधूरी पड़ी है। इस कारण इस मार्ग पर आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है।
देवनारायण सिंह ने कहा कि यही मार्ग तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम न्यायालय, सीओ कार्यालय, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों को जोड़ता है। मात्र 600 मीटर सड़क पर ध्यान न देने से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
समिति ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के चलते नाली की चौड़ाई बढ़ाकर समतल कर दी गई है, जिसके कारण घरों, शौचालयों और मूत्रालयों का गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। इससे आमजन पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
समिति ने जिलाधिकारी से मांग की है कि पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित कर उक्त 600 मीटर सड़क पर गिट्टी डालकर समतलीकरण कराया जाए और साथ ही नाली का निर्माण कार्य भी पूरा कराया जाए।