गाजीपुर : जखनिया ब्लॉक में विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने की समीक्षा बैठक, प्राथमिकता वाले कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।02/07/025को
जखनिया ब्लॉक में विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने की समीक्षा बैठक, प्राथमिकता वाले कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश
कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विकास कार्यों का प्रस्ताव दिए
जखनिया, गाजीपुर। जखनिया विकासखंड सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुख इंदु देवी और ब्लॉक के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) संजय कुमार गुप्ता ने की।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख इंदु देवी ने गांवों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिक जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर ईमानदारी से कार्य करें, जिससे ग्रामीणों को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि जिन गांवों में चकरोड निर्माण की आवश्यकता है या दो गांवों को जोड़ने वाले मार्ग अधूरे हैं, उन कार्यों को प्राथमिकता पर लेते हुए जल्द शुरू कराएं। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से गांव में करायें जाने कार्यों का प्रस्ताव भी लिया गया।
बैठक में खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र उर्फ़ रिंकू सिंह, अजीत सिंह, अजय कुमार मिश्र, एपीओ देवेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामजन्म यादव, ग्राम प्रधान हरकेश यादव, परशुराम मौर्य, सतीश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।