गाजीपुर : जखनिया बाजार में मनबढ़ युवकों का आतंक, बीच बाजार युवक से मारपीट

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।03/09/025को
जखनिया बाजार में मनबढ़ युवकों का आतंक, बीच बाजार युवक से मारपीट
जखनिया (गाजीपुर)। जखनिया बाजार में मनबढ़ युवकों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन होने वाली मारपीट की घटनाओं से न केवल राहगीर बल्कि दुकानदार भी दहशत में जी रहे हैं। हालात यह हैं कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अलग-अलग गांवों के युवकों का गिरोह लंबे समय से बाजार में सक्रिय है। इन पर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस बूथ के ठीक सामने भी घटनाएं हो रही हैं, बावजूद इसके मौके पर पुलिस की मौजूदगी नदारद रहती है।
इसी कड़ी में बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे ग्राम अलीपुर मंदरां निवासी अनिल कुमार (पुत्र चंद्रिका राम) के साथ जखनिया बाजार में मारपीट हुई। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार मंझनपुर गांव से राजमिस्त्री का काम करके साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया और लहूलुहान करने के बाद फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को निजी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार कराया गया। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।
इस संबंध में कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हो गई है। घटना संज्ञान में है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।