Breaking Newsभारत

गाजीपुर : जखनिया बाजार की सड़कों की हालत बद से बदतर, घुटनों तक पानी – जिम्मेदार मौन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।13/08/025को

जखनिया बाजार की सड़कों की हालत बद से बदतर, घुटनों तक पानी – जिम्मेदार मौन

गाजीपुर। जखनिया बाजार से होकर मनिहारी-फद्दुपुर मार्ग की स्थिति इन दिनों बेहद खराब हो गई है। रामपुर बलभद्र से जखनिया बाजार तक जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ और घुटनों तक पानी भरने से राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। तहसील मुख्यालय, कोतवाली, न्यायालय, सीएससी केंद्र, ब्लॉक और अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण स्थानों तक पहुंचने वाले इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

लगातार बारिश के चलते सड़कों पर पानी और कीचड़ का अंबार लगा है। कई बार सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत के बावजूद पीडब्ल्यूडी और जिम्मेदार अधिकारी केवल औपचारिकता निभाकर पल्ला झाड़ लेते हैं। सड़क की दुर्दशा के कारण महिलाओं और बच्चियों के गिरकर चोटिल होने की घटनाएं आम हो गई हैं।

स्थानीय व्यवसायी काशू गुप्ता ने कहा, “लगातार सड़क की समस्या को लेकर अखबारों और बैठकों में आवाज उठाई जाती है, लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं जाता।”

व्यवसायी विजय वर्मा का कहना है, “रोड की स्थिति और जल जमाव के कारण बाजार में लोग आने से कतरा रहे हैं, जिससे व्यवसाय पर भारी असर पड़ रहा है।”

स्थानीय निवासी आशीष यादव ने कहा, “मुख्यालय होने के बावजूद यहां की सड़क की हालत देखने लायक नहीं है। अधिकारी रोज इसी रास्ते से गुजरते हैं, फिर भी सुधार नहीं हो रहा।”

समाजसेवी विनय सिंह ने चेतावनी दी, “जल जमाव और गड्ढों के कारण लोग लगातार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो स्थिति और भी बदतर हो जाएगी।”

क्षेत्रवासियों का कहना है कि जखनिया की जनता मजबूत नेतृत्व से वंचित है, जिसके कारण उनकी आवाज प्रभावी तरीके से ऊपर तक नहीं पहुंच पा रही। सवाल यह है कि जब इसी रास्ते से रोज अधिकारी भी गुजरते हैं, तो जखनिया की दुर्दशा पर अब तक ध्यान क्यों नहीं दिया गया?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button