गाजीपुर : जखनिया के पत्रकारों की कलम का कमाल : अटकी सड़क निर्माण ने पकड़ी रफ़्तार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/09/025को
जखनिया के पत्रकारों की कलम का कमाल : अटकी सड़क निर्माण ने पकड़ी रफ़्तार

जखनिया (गाज़ीपुर)। जखनियां विधानसभा क्षेत्र-373 में लंबे समय से उपेक्षित मनिहारी–जखनिया–फद्दूपुर मार्ग पर आखिरकार निर्माण कार्य ने जोर पकड़ लिया है। पिछले 8 वर्षों से जलजमाव और कीचड़ की समस्या से जूझ रहे राहगीर ही नहीं, अधिकारियों के लिए भी इस मार्ग से गुजरना सिरदर्द बना हुआ था।
सड़क निर्माण की मांग को लेकर समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों ने समय-समय पर पत्रक सौंपे, धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किए। इन आवाज़ों को जखनिया के पत्रकारों ने निरंतर प्रमुखता से समाचार पत्रों और मीडिया चैनलों पर उठाया, जिसका असर अब साफ दिखाई दे रहा है।
तेजी से चल रहे निर्माण का काम जखनिया स्टेट बैंक तक पहुंच चुका है।
मातृभूमि संगठन के सदस्य एवं पत्रकार वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि लगातार मीडिया की पैनी नज़र और खबरों की गूंज से उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया और दशहरा तक यह सड़क निर्माण कार्य जखनिया रेलवे फाटक तक पूरा कर दिए जाने की संभावना है।
जनता में अब उम्मीद जगी है कि पत्रकारों की आवाज़ और जनदबाव से यह महत्वपूर्ण सड़क मार्ग जल्द ही लोगों की परेशानी दूर करेगा।



