गाजीपुर : जखनियां सहित क्षेत्र के शिव मंदिरों में जीवित्पुत्रिका व्रत पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/09/025को
जखनियां सहित क्षेत्र के शिव मंदिरों में जीवित्पुत्रिका व्रत पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गाजीपुर/जखनियां, 14 सितम्बर। जखनियां तहसील अंतर्गत जखनियां शिव मंदिर परिसर में रविवार को जीवित्पुत्रिका व्रत के अवसर पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुत्र की दीर्घायु और मंगलमय जीवन की कामना के लिए माताओं ने पूरे आस्था और श्रद्धा भाव से यह व्रत रखा। महिलाएं 24 घंटे तक निर्जल रहकर अपने पुत्र की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव का पूजन-अर्चन करती हैं।
सुबह से ही महिलाओं की टोली पूजा सामग्री के साथ मंदिरों पर पहुंची और वैदिक मंत्रोच्चार व धार्मिक विधि-विधान के साथ पूजन संपन्न किया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्ति और आस्था से सराबोर दिखा।
जखनियां शिव मंदिर पर इस अवसर पर मेले का आयोजन भी किया गया, जहां क्षेत्र की हजारों महिलाएं एकत्रित हुईं। इसी प्रकार जलालाबाद, दुल्लहपुर, सिखडीं, पदुमपुर, अलीपुर, मदंरा, चलनी,रामसिंहपुर, रामपुर बलभद्र, बुढानपुर और भुड़कुंडा़ समेत तमाम गांवों के शिवालयों में भी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक यह व्रत संपन्न किया।
जखनियां शिव मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता ने बताया कि महिलाओं की भीड़ और आस्था को देखते हुए विशेष प्रबंध किए गए, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पूरा क्षेत्र रविवार को जीवित्पुत्रिका व्रत की धार्मिक छटा में रंगा रहा और शिव मंदिरों में भक्ति और विश्वास का अद्भुत संगम देखने को मिला।