गाजीपुर : जखनियां सहकारी समिति पर खाद को लेकर मारपीट, पुलिस ने संभाला मोर्चा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज़ दिनांक।20/08/025को
जखनियां सहकारी समिति पर खाद को लेकर मारपीट, पुलिस ने संभाला मोर्चा
जखनियां, गाज़ीपुर। क्षेत्र की सहकारी समिति पर खाद वितरण के दौरान मंगलवार सुबह अफरा-तफरी और मारपीट की स्थिति पैदा हो गई। जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व समिति पर 500 बोरी यूरिया खाद किसानों के लिए आई थी। खाद मिलने की खबर सुनते ही सोमवार रात से ही किसान एवं महिलाएं समिति परिसर पर लाइन में लग गए थे।
मंगलवार सुबह वितरण के दौरान भीड़ अधिक होने से किसानों में नंबर को लेकर झड़प हो गई। इस बीच मारपीट की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी होते ही कोतवाली भुड़कुड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने लाइन बंद करवाकर पुनः व्यवस्थित ढंग से खाद का वितरण शुरू कराया।
सहकारी समिति के सचिव रामविलास दुबे ने बताया कि “समिति को 500 बोरी यूरिया खाद की आपूर्ति मिली है। सत्यापन कार्य पूरा न होने की वजह से वितरण रुका था, जिसे आज से शुरू कर दिया गया है। खाद केवल उन्हीं किसानों को दी जा रही है जिनके पास पहचान पत्र (आधार) या चेक उपलब्ध है। समिति के सदस्य किसानों को भी चेक द्वारा खाद वितरित की जा रही है।”
किसानों ने शिकायत की कि यूरिया की आपूर्ति अपर्याप्त है और भीड़ के कारण वितरण में भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही आपूर्ति नहीं बढ़ाई गई तो स्थिति और भी खराब हो सकती है।