गाजीपुर : जखनियां रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की कमी, समिति ने डीआरएम वाराणसी को सौंपा ज्ञापन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।03/09/025को
जखनियां रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की कमी, समिति ने डीआरएम वाराणसी को सौंपा ज्ञापन
गाजीपुर। जखनियां रेलवे स्टेशन की बदहाल स्थिति को लेकर सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति ने डीआरएम वाराणसी को ज्ञापन सौंपा है। समिति ने अपने निवेदन में कहा है कि औड़िहार–मऊ रेलखंड पर स्थित जखनियां स्टेशन आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
समिति अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसर में पानी की टंकी नहीं है, शौचालयों में हमेशा गंदगी रहती है और आस-पास सफाई का भी अभाव है। यात्रियों को कई बार पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। स्टेशन तहसील मुख्यालय, न्यायालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक मुख्यालय, डाकघर, विद्युत उपकेंद्र समेत कई शैक्षिक संस्थानों के नजदीक स्थित है, इसलिए यहां यातायात का दबाव भी काफी अधिक रहता है।
उन्होंने कहा कि जखनियां वीरों और संतों की धरती है। यह परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद और महावीर चक्र विजेता राम उग्रह पांडेय का गृह स्टेशन है। साथ ही भुड़कुड़ा और हथियाराम जैसे प्रसिद्ध सिद्धपीठों से भी यह स्टेशन सीधा जुड़ा हुआ है, जहां देश-विदेश से पर्यटक आते रहते हैं। इसके बावजूद यहां महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं है।
समिति ने विशेष रूप से मांग की है कि चौरीचौरा एक्सप्रेस का ठहराव, जिसे कोरोना काल में स्थगित कर दिया गया था, उसे पुनः बहाल किया जाए। इसके साथ ही आनंद विहार एक्सप्रेस का भी ठहराव जखनियां स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पुरानी केबल लाइन के कारण जखनियां बाजार दो हिस्सों में बंट चुका है और अधिकतर सरकारी कार्यालय पूरब दिशा में होने से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत होती है। समिति ने यहां अंडरग्राउंड पास या ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है।
इसके अलावा स्टेशन परिसर में बने पीच रोड के गड्ढों से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। समिति ने इसके पुनर्निर्माण को भी अत्यंत आवश्यक बताया है।
समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने डीआरएम से सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की अपील की है।