गाजीपुर : जखनियां रेलवे स्टेशन के उत्तरी केबिन मार्ग बंद, पैदल राहगीरों को हो रही भारी परेशानी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।13/08/025को
जखनियां रेलवे स्टेशन के उत्तरी केबिन मार्ग बंद, पैदल राहगीरों को हो रही भारी परेशानी
गाजीपुर। जखनियां रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म विस्तार और ट्रेनों के आवागमन के लिए दोहरीकरण कार्य के दौरान उत्तरी केबिन के पास भुडकुड़ा-गाजीपुर मार्ग को बंद कर दिया गया है। मार्ग बंद होने से पूरब से पश्चिम जाने वालों को करीब 600 मीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
इस व्यवस्था से खासतौर पर पैदल राहगीरों और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। ब्लॉक, चिकित्सालय और तहसील जाने के लिए लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बुजुर्ग, महिलाएं और स्कूली बच्चे इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हैं।
क्षेत्रवासियों ने जनहित में उत्तरी केबिन के पास पैदल फुट ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की है, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके। उनका कहना है कि जब तक यह पुल नहीं बनेगा, तब तक राहगीरों की परेशानी बनी रहेगी।
1. जखनियां स्टेशन का रास्ता बंद, 600 मीटर का चक्कर झेल रहे पैदल यात्री
2. उत्तरी केबिन मार्ग बंद, बुजुर्ग और बच्चों की मुश्किलें बढ़ीं
3. दोहरीकरण में जनता फंसी, पैदल ओवरब्रिज की मांग तेज
4. जखनियां में मार्ग बंद, अस्पताल-तहसील पहुंचना हुआ मुश्किल
5. रेलवे कार्य के बीच पैदल यात्रियों की मुश्किल, ओवरब्रिज बना ‘जरूरत