गाजीपुर : जखनियां में खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।11/08/025को
जखनियां में खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा
जखनियां (गाजीपुर)। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सोमवार को जखनियां विकासखंड की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) भीमराव प्रसाद की अगुवाई में निकली इस यात्रा में देशभक्ति का अद्भुत जज्बा देखने को मिला।
तिरंगा यात्रा जखनियां ब्लॉक परिसर से प्रारंभ होकर जखनियां बाजार, अलीपुर, मदंरा, पदुमपुर, रामसिंहपुर, सीखडीं होते हुए वीर अब्दुल हमीद पार्क तक पहुंची, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारे लगाए।
इस अवसर पर बीडीओ भीमराव प्रसाद ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्र के प्रति निष्ठा और कर्तव्य पालन की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा, “राष्ट्र सर्वोपरि है, और हमें देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।”
कार्यक्रम में विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, स्टाफ, सफाई कर्मी, सम्मानित ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। यात्रा में देशभक्ति गीतों और नारों से माहौल पूरी तरह देशमय हो उठा।