गाजीपुर : जखनियां तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण, लगाए गए 21 पौधे

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।05/08/025को
जखनियां तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण, लगाए गए 21 पौधे
गाजीपुर, जखनियां। पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को जखनियां तहसील परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अपने कर कमलों द्वारा पौधरोपण कर किया।
इस अवसर पर तहसील परिषद परिसर में अशोक, हरिशंकरी, सहजन, सिंदूर सहित कुल 21 पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण में क्षेत्रीय वन अधिकारी सहित वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अनिवार्य हैं। पौधारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उनके संरक्षण का संकल्प लें।
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लगाए गए पौधों की देखरेख का दायित्व भी लिया।