गाजीपुर : जखनियां: खस्ताहाल सड़कों को लेकर एसडीएम ने किया पैदल निरीक्षण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।25/09/025को
जखनियां: खस्ताहाल सड़कों को लेकर एसडीएम ने किया पैदल निरीक्षण

जखनियां, गाज़ीपुर। खस्ताहाल हो चुकी जखनियां की सड़कों को लेकर बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी जखनियां अतुल कुमार ने तहसील बार के अधिवक्ता संघ के साथ पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण तहसील मुख्य गेट से लेकर बाजार तक किया गया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी जखनियां भीमराव प्रसाद भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सड़क की जर्जर स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। एसडीएम ने बताया कि इस मार्ग की दयनीय हालत को देखते हुए संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों से तत्काल संपर्क किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आज से ही गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व को देखते हुए बाजारों में भीड़भाड़ अधिक रहती है और दुर्गा पूजा पंडाल भी लगे हुए हैं। ऐसे में आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क को तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा।
वहीं, जखनियां विधायक बेदीराम ने भी अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्देश दिया कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए जखनियां बाजार की सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कराया जाए।
पैदल निरीक्षण के दौरान तहसील के समस्त अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।



