गाजीपुर : जखनियां की सड़कों के गड्ढे नहीं हो रहे समतल, लाख प्रयासों के बाद भी स्थायी समाधान नहीं

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।16/07/025को
जखनियां की सड़कों के गड्ढे नहीं हो रहे समतल, लाख प्रयासों के बाद भी स्थायी समाधान नहीं
जखनियां, गाजीपुर। क्षेत्र की जर्जर सड़कों ने अब आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित करना शुरू कर दिया है। जखनियां बाजार के दोनों तरफ की सड़कें बारिश होते ही लगभग एक-एक किलोमीटर तक गहरे गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं। यही रास्ते तहसील, ब्लॉक, अस्पताल, स्कूल, बैंक सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ते हैं, जिन पर प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही होती है। सड़कें जगह-जगह से उखड़ गई हैं, और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण बरसात में दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है।
हालांकि प्रशासन द्वारा कई बार सड़कों की मरम्मत कराई गई, लेकिन वह केवल दिखावटी और अस्थाई रही। बारिश शुरू होते ही मिट्टी व पत्थर से भरे गड्ढे फिर उभर आते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से इस विषय पर शिकायत की, परंतु हर बार केवल आश्वासन ही मिला। कहीं केवल मिट्टी डाल दी गई, तो कहीं कुछ पत्थर बिछा दिए गए। बारिश के साथ ही यह अस्थाई इंतजाम बह जाते हैं, और जनता की परेशानी जस की तस बनी रहती है।
इस मुद्दे पर कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने भी आवाज उठाई है। उनका कहना है कि अब केवल अस्थाई मरम्मत से काम नहीं चलेगा, बल्कि सड़कों का पूर्ण रूप से पुनर्निर्माण कराना ही एकमात्र समाधान है।
समाजसेवियों का कहना है कि जब उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात की, तो वे एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टालते नजर आए। इससे यह स्पष्ट होता है कि सड़कों की बदहाली को लेकर कोई ठोस नीति या इच्छाशक्ति नहीं है।
अब जखनियां की जनता शासन-प्रशासन से अपेक्षा कर रही है कि वे इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लें और जल्द से जल्द स्थायी समाधान के लिए जमीन पर ठोस कार्यवाही शुरू करें। जनता की यही उम्मीद है कि अबकी बार सिर्फ वादे नहीं, बल्कि सड़क पर काम होता हुआ दिखे।