गाजीपुर : जंगल की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया, रोटावेटर से जोतकर कब्जा मुक्त कराई गई ज़मीन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/07/025को
जंगल की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया, रोटावेटर से जोतकर कब्जा मुक्त कराई गई ज़मीन
जखनिया, गाजीपुर। भुड़कुंडा कोतवाली अंतर्गत कौला जखनिया गांव में स्थित खाता संख्या 247, जो जंगल की भूमि के अंतर्गत आती है, पर आज प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। यह भूमि चंदन राजभर व अन्य लोगों द्वारा तार व बांस-बल्ली से घेरकर कब्जा कर ली गई थी।
गांव के मनोज द्वारा इस अवैध कब्जे के खिलाफ आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर आज शाम प्रशासन ने कार्रवाई की। उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर से रोटावेटर चलवाकर अतिक्रमण हटवाया गया।
इस मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा रही। राजस्व निरीक्षक महेश प्रताप सिंह ने बताया कि जंगल की भूमि पर अतिक्रमण के कारण गांव के अन्य लोगों को असुविधा हो रही थी, जिसे शिकायत के बाद गंभीरता से लिया गया और कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान अनिकेत यादव (हल्का लेखपाल), महेश प्रताप सिंह (राजस्व निरीक्षक), महेंद्र प्रजापति (लेखपाल), किशन कुमार (लेखपाल) समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।