गाजीपुर : छठ महापर्व की तैयारी में जखनिया बाजार गुलजार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/10/025को
छठ महापर्व की तैयारी में जखनिया बाजार गुलजार
श्रद्धा और उत्साह के संग महिलाओं ने की पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी

गाजीपुर (जखनिया)। लोकआस्था के महान पर्व छठ को लेकर आज पूरे क्षेत्र में उल्लास और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला। जखनिया बाजार में सुबह से ही खरीदारी करने वाली महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। फलों, सुप, नारियल, ईख, पूजन थाल एवं टोकरी सहित पूजा सामग्री की दुकानों पर खरीदारों की लंबी कतारें नजर आईं।
पूरे बाजार को सुसज्जित रूप में सजाया गया था — दुकानदारों ने अपने स्टॉल पर केला, सेब, नारियल, नींबू, गन्ना और सजावटी दीपों की आकर्षक व्यवस्था की थी। ग्रामीण अंचलों के चट्टी-चौराहों पर भी फलों एवं मिट्टी के बर्तनों की अस्थायी दुकानें सजी रहीं।
चारों ओर “छठ माता की जय” के जयघोष और भक्तिमय संगीत की गूंज से वातावरण आध्यात्मिक हो उठा। श्रद्धालुओं के चेहरों पर अपार भक्ति, उत्साह और आस्था का भाव झलकता रहा।
छठ पर्व सूर्य उपासना का अद्भुत प्रतीक है — इस दिन श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।



