गाजीपुर : छठीहार कार्यक्रम में डीजे को लेकर हुआ विवाद, युवक घायल — पुलिस जांच में जुटी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/10/025को
छठीहार कार्यक्रम में डीजे को लेकर हुआ विवाद, युवक घायल — पुलिस जांच में जुटी
दुल्लहपुर, गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के नायकडीह गाँव में सोनू अहमद के घर पर आयोजित छठीहार कार्यक्रम के दौरान गीत-संगीत और डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दूर-दराज से आए सगे संबंधियों के बीच कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई।
घटना में मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र के घरौली गाँव निवासी पप्पू अहमद (35 वर्ष) के सर पर रॉड से प्रहार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को दुल्लहपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पीड़ित पक्ष की ओर से नामजद तहरीर थाने में दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।



