Breaking News

गाजीपुर : छः महीने पहले महिला से पैसा लेकर गहना नहीं दे रहा था स्वर्णकार, दुकान पर हुआ बवाल दोनों पक्ष पहुंचे थाने।

छः महीने पहले महिला से पैसा लेकर गहना नहीं दे रहा था स्वर्णकार, दुकान पर हुआ बवाल दोनों पक्ष पहुंचे थाने।

जखनिया, गाजीपुर।स्थानीय कस्बे में शाम करीब 6 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब कस्बे में आभूषणों की दुकान किए स्वर्णकार ने 112 नंबर पर फोन करके बताया कि महिला दुकान से गहना व मोबाइल लेकर भाग रही है जिस पर तत्काल पुलिस हरकत में आई और महिला को बाजार में स्टेशन के पास पकड़ लिया जिस पर महिला ने बताया कि राजू चौहान पुत्र रामलगन चौहान निवासी रईसपुर रामपुर बलभद्र सोनार गली में आभूषण की दुकान किए हैं जो आभूषण बनाने के लिए 6 माह पहले मुझे 64 हजार रुपए फोनपे द्वारा दिया गया बाकी ₹6000 नगद दी लेकिन आज तक वह मुझे आभूषण बनाकर नहीं दिए रोज-रोज दौड़ा रहे थे जिस पर आज महिला दुकान पर आई तो राजू चौहान का लड़का आकाश चौहान बैठा था उस महिला ने आभूषण मांगा और आभूषण सहित उसकी मोबाइल लेकर जाने लगी और आकाश से कहीं की वह अपने पापा से बात कर ले वह मेरा पैसा छह माह पहले जो जमा किए वह पैसा लेकर मेरे घर आए और अपना आभूषण लेकर जाएं सूचना मिलने पर पहुंची भुडकुडा पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर गई जहां बातचीत की जा रही है इस बारे में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा से पूछने पर उन्होंने कहा कि मामला जानकारी में है दोनों पक्ष बैठकर बातचीत कर रहे हैं अभी किसी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button