गाजीपुर : चोरों ने किसान का मोनो ब्लॉक सेध लगाकर किया चोरी, तहरीर में बाद जांच में जुटी पुलिस

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/07/025को
चोरों ने किसान का मोनो ब्लॉक सेध लगाकर किया चोरी, तहरीर में बाद जांच में जुटी पुलिस
न्याय पंचायत लेदिहा
गाज़ीपुर जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इनामीपुर गाँव में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे किसानों के सिंचाई के संसाधनों को भी नहीं बख्श रहे हैं। बीती रात चोरों ने किसान नंदलाल पाण्डेय के पंप सेट से मोनो ब्लॉक खोलकर चुरा लिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और नाराजगी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, नंदलाल पाण्डेय का पंप सेट उनके खेत में स्थापित है, जिससे वह 2 हॉर्सपावर का मोनो ब्लॉक चलाकर सिंचाई करते थे। रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने उनके पंप सेट के ऊपर रखी करकट की चादर और दीवार को तोड़कर अंदर घुसे और बड़ी सफाई से मोनो ब्लॉक को खोलकर लेकर फरार हो गए।
सुबह जब नंदलाल अपने खेत पहुंचे तो देखा कि पंप सेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है और मोनो ब्लॉक गायब है। उन्होंने तुरंत थाना दुल्लहपुर जाकर पुलिस को सूचना दी और अपनी तहरीर दी। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
नंदलाल पंड्या ने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2021 में उनके साथ इसी प्रकार की चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन उस समय पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही चोरों के हौसले बुलंद हैं और अब उन्होंने दोबारा वही घटना दोहरा दी है।