Breaking News

गाजीपुर : गो-तस्करों पर पुलिस का कहर! पिकअप पर चढ़कर भागे, गोली खाकर गिरे, गोवंश बरामद

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।21/05/025को

गो-तस्करों पर पुलिस का कहर! पिकअप पर चढ़कर भागे, गोली खाकर गिरे, गोवंश बरामद

गाजीपुर। जिले में अब गो-तस्करों की खैर नहीं! पिकअप में गोवंश लादकर फरार हो रहे दो शातिर तस्करों पर पुलिस ने सीधा गोली से जवाब दिया। एक बदमाश गोली खाकर जमीन चाटने लगा, दूसरा पलक झपकते ही हथकड़ी में जकड़ा गया। मौके से पांच गोवंश, तमंचा और पिकअप बरामद कर लिया गया। यह पूरी घटना मंगलवार की देर रात जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान सामने आई। नगसर तिराहे पर रेवतीपुर पुलिस चेकिंग में जुटी थी, तभी सामने से आती एक पिकअप को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन तस्कर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की नीयत से पिकअप दौड़ाते हुए भाग निकले। थानाध्यक्ष रेवतीपुर ने सूझबूझ दिखाते हुए RT सेट से गहमर पुलिस को अलर्ट किया और खुद भी पीछा करने लगे। गहमर पुलिस ने करहिया मोड़ के पास घेराबंदी कर दी। खुद को चारों तरफ से घिरा देख तस्करों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने ऐसा सटीक फायर किया कि एक बदमाश के पैर में गोली धंसी और वह मौके पर ढेर हो गया। घायल बदमाश की पहचान इरशाद पुत्र जुमराती, निवासी ताजपुर कुर्रा, थाना दिलदारनगर के रूप में हुई है। उसका दूसरा साथी असगर पुत्र रविऊवल अंसारी, उसी गांव का रहने वाला, मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।मुठभेड़ के बाद पिकअप से पांच निर्दोष गोवंश, .315 बोर का देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस और तस्करी में इस्तेमाल वाहन बरामद किया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए भदौरा सीएचसी भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button