Breaking Newsभारत

बस्ती : नीलम सिंह राना ने 11 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

नीलम सिंह राना ने 11 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार

बस्ती। नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने ढाई करोड़ की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने वृहस्पतिवार को भवानी प्रसाद नगर वार्ड के भैंसबरहा और भगतसिंह वार्ड के भैरोपुर में डां भीमराव अम्बेडकर पार्क की आधारशिला रखी। जेपी नगर वार्ड के कंपोजिट विद्यालय बकैनिया द्वीप और लोहिया नगर वार्ड के देवापार में ओपेन जिम का लोकार्पण किया। श्री मती राना ने अटल नगर वार्ड के खुटहन में सीसी मार्ग और गुरु प्रसाद नगर वार्ड में पोखरनी पिच मार्ग के दोनों तरफ इंटरलांकिग पटरी का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने अटल नगर वार्ड के बरवनिया मार्ग , अम्बेडकर नगर वार्ड के राजघाट मार्ग तथा शिव जी नगर वार्ड के बालगोड़ा मार्ग पर , गुरु प्रसाद नगर वार्ड के खड़ौआ खुर्द मार्ग तथा पोखरनी मार्ग पर स्वीच दबाकर जनता को स्ट्रीट लाइट का उपहार दिया। श्रीमती नीलम सिंह राना ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत नगर को देश का माडल नगर पंचायत बनाने का प्रयास जारी है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ और सबका विकास के मंत्र को नगर पंचायत नगर में लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराया। श्रीमती नीलम सिंह राना ने क्षेत्र के चतुर्दिक विकास में सभी से सहयोग की अपील किया। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि नगर पंचायत नगर को महानगर की तर्ज पर सजाने एवं संवारने की जरूरत है। उन्होंने अमर बलिदानी राजा उदय प्रताप नारायण सिंह और स्वाधीनता सेनानी सरजू भगत निषाद की कर्म भूमि को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने का सार्थक प्रयास किया जाना चाहिए। इस अवसर पर सभासद राजकुमार चौधरी , राजेश पाण्डेय , संदीप कुमार , वीरेन्द्र कुमार , राम सजन यादव , देशराज ,कमल कान्त , संजय सोनकर , सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button