गाजीपुर : गोडिहरा गाँव में पोखरी व मार्ग पर अवैध कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने समाधान दिवस पर लगाई गुहार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/08/025को
गोडिहरा गाँव में पोखरी व मार्ग पर अवैध कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने समाधान दिवस पर लगाई गुहार
गाजीपुर। तहसील जखनियां में सोमवार 18 अगस्त 2025 को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम गोडिहरा (पोस्ट कुतमपुर, परगना शमिदहयावाद, तहसील जखनियां) के ग्रामीणों ने अवैध कब्जे की गंभीर शिकायत दर्ज कराई।
ग्रामीणों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया कि ग्राम सभा की आराजी संख्या 154 और 155 पर स्थित सार्वजनिक पोखरी को गाँव के दबंग किस्म के लोगों – अनिल चौबे, रामजी चौबे आदि – ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पोखरी में मिट्टी भर दी गई है, जिससे बरसात के समय जलभराव और निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि भूमाफियाओं ने न केवल पोखरी, बल्कि अन्य गरीब ग्रामीणों की भूमि और सार्वजनिक सम्पत्तियों पर भी अवैध कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं, पूर्व प्रधान द्वारा निर्मित संपर्क मार्ग संख्या-153 को भी ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे गाँव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं समाधान दिवस अधिकारियों से मांग की है कि ग्राम सभा की जमीन और सार्वजनिक मार्गों को भूमाफियाओं से मुक्त कराया जाए तथा दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को न्याय मिल सके।