गाजीपुर : गाजीपुर में बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, तीन कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/08/025को
गाजीपुर में बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, तीन कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल
गाजीपुर, 12 अगस्त 2025। सैदपुर थाना क्षेत्र के औड़िहार में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पुलिस विभाग को हिला दिया। एक बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें भुड़कुड़ा थाने में तैनात तीन कांस्टेबल—श्रीधर, प्रशांत और अमित कुमार—गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर लौट रही थी। महिला के मायके वालों की शिकायत पर शव को जौहरगंज श्मशान घाट से कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु लाया जा रहा था। लौटते समय औड़िहार के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीनों कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, हादसा ट्रेलर चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण हुआ। चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। ट्रेलर को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और बेकाबू वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।