गाजीपुर : गाजीपुर में डॉ. विजय यादव का सम्मान, वियतनाम में मिला बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।23/08/025को
गाजीपुर में डॉ. विजय यादव का सम्मान, वियतनाम में मिला बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड
गाजीपुर। कृष्ण सुदामा इंस्टिट्यूट ग्रुप के चेयरमैन डॉ. विजय यादव को वियतनाम की राजधानी हनोई में आयोजित बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड अमर उजाला के तत्वावधान में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें वियतनाम सरकार, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि शामिल रहे। चिकित्सा, शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए देशभर से चयनित 51 प्रतिष्ठित हस्तियों को इस पुरस्कार से नवाजा गया।
पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय बने इस सम्मान पर गाजीपुर आगमन पर महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डॉ. विजय यादव का भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिनारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारों ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पत्रकारों में जिला अध्यक्ष सुनील दुबे, मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, प्रदेश मंत्री शिव प्रकाश पांडे, कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम यादव, अनिल सिंह टीका, वरिष्ठ पत्रकार अजीत मोदनवाल, कमलेश यादव, भगवान राम जी, प्रदीप एवं शुभम मोदनवाल सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
डॉ. विजय यादव ने इस अवसर पर कहा कि, “वियतनाम में प्राप्त यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल, प्रदेश और भारत का गौरव है।” उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृष्ण सुदामा ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में सदैव समाज को नई दिशा देने के लिए प्रयासरत रहेगा।