गाजीपुर : गाजीपुर में गंगा उफान पर, खतरे के निशान से ऊपर पहुँचा जलस्तर

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।27/08/025को
गाजीपुर में गंगा उफान पर, खतरे के निशान से ऊपर पहुँचा जलस्तर
निचले इलाकों में दहशत, प्रशासन अलर्ट पर
गाजीपुर। मोक्षदायिनी मां गंगा इन दिनों अपने प्रचंड रूप में हैं। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते हुए खतरे के निशान को पार कर चुका है। बुधवार सुबह 8 बजे गाजीपुर में गंगा का जलस्तर 63.110 मीटर दर्ज किया गया, जो हर घंटे लगभग चार सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है।
तेजी से बढ़ते गंगा के पानी ने सहायक नदियों का स्तर भी ऊपर चढ़ा दिया है। इसका सीधा असर जिले के निचले इलाकों पर पड़ रहा है। सैदपुर, करंडा, जमानियां, सदर, मुहम्मदाबाद, रेवतीपुर और भांवरकोल ब्लॉकों के गांवों में गंगा का पानी तेजी से फैल रहा है। खेत, रास्ते और घर डूबने की कगार पर पहुंच गए हैं। इससे ग्रामीणों में भय और असमंजस का माहौल है।
हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है और राहत-बचाव दलों को मुस्तैद कर दिया गया है।