गाजीपुर : गाज़ीपुर में निश्चय अकादमी का भव्य शुभारंभ शिक्षा और कौशल विकास की नई दिशा की शुरुआत

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।02/11/025को
गाज़ीपुर में निश्चय अकादमी का भव्य शुभारंभ
शिक्षा और कौशल विकास की नई दिशा की शुरुआत
गाज़ीपुर। गाज़ीपुर की पावन धरती आज शिक्षा और कौशल विकास की नई क्रांति की साक्षी बनी, जब “निश्चय अकादमी” का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम “गाज़ीपुर प्रतिभा खोज” में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, अभिभावक, शिक्षाविद, उद्यमी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षा मिशन के प्रणेता कुंदन सिंह, दिल्ली से आए “Naukritube” के संस्थापक एवं निदेशक श्रीनिवास राव तथा रेणुकूट (सोनभद्र) से विशेष अतिथि अनिल कुमार उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम का संचालन निश्चय अकादमी के निदेशक अरविंद भूषण के नेतृत्व में किया गया।
शिक्षा और कौशल विकास की नई पहल
निदेशक अरविंद भूषण ने बताया कि “निश्चय अकादमी” की शुरुआत प्रयागराज से हुई थी, और अब इसे पूर्वांचल के 12 ज़िलों तक विस्तारित करने की योजना है। उन्होंने कहा,
> “हमारा उद्देश्य है हर गरीब, ग्रामीण और वंचित छात्र तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण पहुँचाना। निश्चय अकादमी केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि एक जन–आंदोलन है जो युवाओं को शिक्षित, सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।”
शिक्षा मिशन के प्रणेता कुंदन सिंह का संदेश
मुख्य अतिथि कुंदन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वे वर्षों से उत्तर प्रदेश, झारखंड और दिल्ली में गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा, छात्रवृत्ति और रोजगार सहायता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
> “हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा पढ़े, सीखे और अपने पैरों पर खड़ा हो। निश्चय अकादमी के माध्यम से अब उत्तर प्रदेश में एक सशक्त शिक्षा–रोजगार नेटवर्क तैयार किया जाएगा।”
टेक्नोलॉजी से रोजगार की राह
दिल्ली से आए Naukritube के संस्थापक श्रीनिवास राव ने कहा कि भारत में बेरोज़गारी की समस्या का समाधान केवल टेक्नोलॉजी और स्किल एजुकेशन से ही संभव है। उन्होंने बताया कि Naukritube एक AI आधारित रोजगार मंच है, जहाँ युवा वीडियो रेज़्यूमे, ऑनलाइन इंटरव्यू और स्किल–आधारित जॉब मैचिंग प्रणाली से सीधे कंपनियों से जुड़ सकते हैं।
उन्होंने घोषणा की कि Naukritube और Nischay Academy मिलकर छात्रों के लिए विशेष प्रशिक्षण, करियर मार्गदर्शन और छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करेंगे।
पूर्वांचल में 12 शाखाओं की होगी शुरुआत
निश्चय अकादमी ने घोषणा की कि आने वाले महीनों में पूर्वांचल के 12 ज़िलों में नई शाखाएँ खोली जाएँगी। साथ ही, ग्रामीण छात्रों के लिए मोबाइल स्किल वैन की भी शुरुआत की जाएगी।
संस्थान ने बताया कि वे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY), राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) और डिजिटल इंडिया मिशन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान भी चलाएँगे।
प्रतिभा खोज में छात्रों ने दिखाई चमक
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का सम्मान किया गया तथा विद्यार्थियों ने “गाज़ीपुर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता” में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूरा आयोजन उत्साह, ऊर्जा और संकल्प से परिपूर्ण रहा।
> “शिक्षा ही वह दीप है जो अंधकार को मिटाता है।”
निश्चय अकादमी का यह दीपक गाज़ीपुर से जलकर पूरे पूर्वांचल को रोशन करेगा।



