गाजीपुर : गरीबों के बीच मनाया गया युवा उद्यमी राहुल यादव का जन्मदिन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।17/09/025को
गरीबों के बीच मनाया गया युवा उद्यमी राहुल यादव का जन्मदिन
फल, कपड़े व मिष्ठान वितरण कर दिया सामाजिक संदेश

जखनियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के युवा उद्यमी एवं यूपी 61 रेस्टोरेंट के संचालक राहुल यादव ने बुधवार को अपना 20वां जन्मदिन अनोखे अंदाज़ में मनाया। भव्य पार्टी करने की बजाय उन्होंने गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों के बीच जाकर फल, कपड़े और मिष्ठान वितरित किया।
इस अवसर पर राहुल यादव ने कहा कि आज के दौर में अधिकांश लोग जन्मदिन पर लाखों रुपये खर्च कर दिखावा करते हैं, जबकि असली खुशी दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने में है। उन्होंने कहा— “आज मेरा 20वां जन्मदिन है और मैं इसे गरीबों के साथ खुशियां बांटकर मनाकर अपार हर्ष का अनुभव कर रहा हूं। मेरा युवाओं से संदेश है कि वे फिजूलखर्ची छोड़कर समाज के वंचित लोगों के बीच अपनी खुशियां साझा करें। यही जन्मदिन का सही अर्थ है।”
युवा उद्यमी के इस सेवा भाव की सराहना करते हुए समाजवादी छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भावी प्रत्याशी विधानसभा 373 जखनियां विनीत कुमार राजू यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामबन, दीपक यादव, विक्की सिंह, विजय वर्मा, शुभम, दाऊद इब्राहिम सहित तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

