गाजीपुर : खेत मजदूर यूनियन की बैठक में कल्याणकारी योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का निर्णय

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/10/025को
खेत मजदूर यूनियन की बैठक में कल्याणकारी योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का निर्णय
4 नवंबर को बड़े आंदोलन का होगा आयोजन
जखनिया, गाज़ीपुर। 12 अक्टूबर 2025।
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की बैठक रविवार को अस्पताल परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर श्यामू राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन यूनियन के जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार गौतम ने किया।
बैठक में वक्ताओं ने राज्य, जिला एवं मजदूर संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री गौतम ने कहा कि ज़मीन, राशन, मनरेगा, आवास, बिजली सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भारी लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ यूनियन व्यापक आंदोलन करेगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत परिवार दलित बस्ती में फर्जी कहानी बनाकर निर्दोष शिवकरन को दुष्कर्म प्रकरण में फंसाने तथा पुलिस की मौजूदगी में सरवन कुमार पुत्र बजरंगी द्वारा खुलेआम असलहा लहराकर पूर्व प्रधान चंद्रशेखर व अन्य लोगों को आतंकित करने जैसी घटनाएं पुलिस की नाइंसाफी को उजागर करती हैं। इसके चलते दलित समाज के लोग भयभीत होकर गांव छोड़ने को विवश हैं।
बैठक में थाना सादात क्षेत्र के जुनैद, दुल्लहपुर, धनेशपुर, गीता देवी पत्नी जवाहर की हत्या, तथा शादियाबाद में कैथोलिक पूजा पांडे के पति के अपहरण व गुमशुदगी प्रकरणों के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
इसी क्रम में बनवासी समाज के सवालों को भी उठाने और आगामी 4 नवंबर को जिलेव्यापी आंदोलन करने का फैसला लिया गया। साथ ही सीपीएम पार्टी ब्रांच बैठक में ग्राम स्तर पर खेत मजदूर यूनियन की नई कमेटियों के गठन, अध्यक्ष व मंत्री चयन का निर्णय लिया गया।
बैठक में यूनियन के इंचार्ज कॉमरेड बी.बी. सिंह, राम अवध, सुरेंद्र भारती, गीता देवी, अनीता, शकुंतला, बिंदु यादव, सुशील पासवान, पूनम देवी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।