गाजीपुर : पंपिंगसेट के बाहर युवक की संदिग्ध मौत, भाई ने गांव के 9 लोगों पर हत्या का लगाया आरोप

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।23/08/025को
पंपिंगसेट के बाहर युवक की संदिग्ध मौत, भाई ने गांव के 9 लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के हकीमपुर सोन्ठी गांव में गुरुवार की रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया। गांव का 25 वर्षीय युवक रजनीश कुमार बिन्द पुत्र ओमप्रकाश बिन्द संदिग्ध हालात में मृत पाया गया। उसका शव शुक्रवार सुबह निजी पंपिंगसेट के बाहर जमीन पर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। घर में कोहराम मच गया। मां जामवंती देवी और पत्नी खुशबू का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है।
परिवार के मुताबिक, रजनीश गुरुवार रात करीब 9 बजे पंपिंगसेट पर धान की सिंचाई करने गया था, लेकिन सुबह उसकी लाश बरामद हुई। रजनीश पेशे से बिजली मीटर लगाने का काम करता था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक के बड़े भाई मनीष ने इस मौत को हत्या करार देते हुए गांव के ही 9 लोगों को नामजद तहरीर में आरोपित किया है।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।