Breaking Newsभारतराजनीति

“सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, बोले- त्योहारों का समय संवेदनशील, अलर्ट रहें अधिकारी

“सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, बोले- त्योहारों का समय संवेदनशील, अलर्ट रहें अधिकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की कानून-व्यवस्था और त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा की और अफसरों को दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी त्योहारों का समय शांति, सुरक्षा और सुशासन के दृष्टिगत संवेदनशील है, लिहाजा जिलों में पुलिस और प्रशासन को लगातार अलर्ट रहना होगा। लोगों की सुरक्षा, सुविधा का ध्यान रखा जाए। प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी हर आम आदमी को सुरक्षा देने की है। शरारती तत्व दूसरे संप्रदाय के लोगों को उत्तेजित करने की साजिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें। पिछले अनुभवों से सीख लें।

योगी शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून-व्यवस्था एवं आगामी त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।सीएम ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत 21 सितंबर की शाम हर जिले में महिला पुलिसकर्मियों की बाइक रैली निकाली जाए। वहीं 22 सितंबर से सार्वजनिक स्थलों, बालिका विद्यालयों आदि जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा शोहदों को चिह्नित करते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए।

सीएम ने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के साथ सख्ती की जाए। किसी भी तरह का उपद्रव नहीं होना चाहिए। अराजक तत्वों एवं उपद्रवियों को उनकी भाषा में ही जवाब दिया जाए। सोशल मीडिया पर चौकसी बढाएं। बैठक के दौरान मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सभी जोन, रेंज व जिलों में फील्ड में तैनात अधिकारी मौजूद रहे।हर शहर का बनाएं ट्रैफिक प्लानसीएम ने कहा कि बीते वर्षों में सभी त्योहार शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुए हैं। टीमवर्क और जनसहयोग से यह सिलसिला बरकरार रखें। हर शहर की जरूरत के अनुसार ट्रैफिक प्लान बनाएं। छोटी सी घटना लापरवाही से बड़े विवाद का रूप ले सकती है, ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है। घटना की सूचना पर बिना देरी डीएम, एसपी जैसे वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।स्वच्छता के लिए विशेष प्रयास करेंत्योहारों के दौरान स्वच्छता के लिए नगर विकास और पंचायती राज विभाग विशेष प्रयास करें। विद्युत आपूर्ति रोस्टर के मुताबिक निर्बाध रूप से हो। संड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य तय समय में पूरा करें। विभागों में आईजीआरएस, संपूर्ण समाधान दिवस और सीएम हेल्पलाइन अथवा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री स्तर से प्राप्त जनता की शिकायतों, आवेदनों के समयबद्ध और संतुष्टिपरक समाधान सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button