Breaking Newsभारत

गाजीपुर : खड़वाडीह समिति में यूरिया घोटाला! 24 बोरी गायब, सचिव पर FIR दर्ज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।31/08/025को

खड़वाडीह समिति में यूरिया घोटाला! 24 बोरी गायब, सचिव पर FIR दर्ज

गाजीपुर। जिले में खाद की किल्लत के बीच यूरिया की कालाबाजारी का बड़ा खेल बेनकाब हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने शनिवार देर रात खड़वाडीह बहु-उद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति के गोदाम पर छापेमारी की, जहां 24 बोरी यूरिया गायब मिली। जांच में खुलासा हुआ कि दिनांक 30 अगस्त 2025 को चालान संख्या 184/8 से 250 बोरी यूरिया (इफको प्रदायकर्ता, पीसीएफ गाजीपुर) समिति को भेजी गई थी। लेकिन मौके पर मात्र 226 बोरी ही पायी गई। यानी, 24 बोरी का सीधा-सीधा हेरफेर।

जांच अधिकारी निरंकार मौर्य, अपर जिला सहकारी अधिकारी/तहसील प्रभारी जखनियां ने ग्रामीणों की मौजूदगी में स्टॉक का सत्यापन किया। गोदाम खुला हुआ मिला, जिसे तत्काल सील कर सभापति समिति की अभिरक्षा में सौंप दिया गया।

जांच में दोषी पाए गए मो० साबिर, प्रभारी सचिव समिति खड़वाडीह के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 में केस दर्ज कराया गया है। इस बाबत तहरीर थानाध्यक्ष शादियाबाद को दी गई और पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से समिति पर खाद की कालाबाजारी का खेल चल रहा था, जिसे अब प्रशासन ने रंगे हाथ पकड़ लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button