गाजीपुर : कोई भी पात्र सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे- विजय लक्ष्मी गौतम राज्य मंत्री

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।24/09/025को
कोई भी पात्र सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे- विजय लक्ष्मी गौतम राज्य मंत्री
गाजीपुर। विजय लक्ष्मी गौतम राज्य मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उ0प्र0 सरकार ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में अधिकारियों संग बैठक कर सरकार की विभिन्न परक योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विकास खण्डो में जन चौपाल के माध्यम से समाज के निचले पैदान पर स्थिति सभी व्यक्तियों को सरकार की लाभपरक योजनाओं का लाभ दिया जाय। कोई भी पात्र सरकार की योजनाओं से वन्चित न रहे। उन्होने निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ देने में किसी भी प्रकार का भेद भाव न किया जाय। उन्होनेे गॉव में बने अमृत सरोवरो पर फलदार वृक्ष लगवाने का निर्देश दिया ताकि आने वाले पिड़ियों को इनका लाभ मिले। गॉव में जल जीवन मिशन के तहत खोदी गयी सड़कों को सही कराने का निर्देश दिया। उन्होेने कहा कि स्वयं सहायता समूह को स्वालम्बि बनाये जाय। उन्होने अधिकारियों को अपील किया कि वे एक पेड़ मॉ के नाम अवश्य लगाये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य करण्डा-2 शैलेष राम, मुख्य विकास अधिकरी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द सरोज, डी0सी0 मनरेगा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सम्बतन्धित अधिकारीगंण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



