गाजीपुर : कुडीला गांव में विपक्षियों पर शीशम के पेड़ काटने का आरोप, भाजपा कार्यकर्ता ने दी तहरीर

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।25/10/025को
कुडीला गांव में विपक्षियों पर शीशम के पेड़ काटने का आरोप, भाजपा कार्यकर्ता ने दी तहरीर
जखनियां (गाजीपुर)। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के कुडीला ग्राम सभा में भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्मण चौहान ने विपक्षियों पर उनके सहन में लगे पेड़ों को काटने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विपक्षियों ने आम और जामुन के पौधों की टहनियां तथा छह शीशम के पेड़ जड़ से काटकर गिरा दिए।
लक्ष्मण चौहान ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो विपक्षियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है और घटना की तहरीर भुड़कुड़ा कोतवाली व वन विभाग को दी है। इस संबंध में कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तहरीर प्राप्त हुई है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



